Sunday, October 11, 2020

Indian Railways Latest Job full detail | Full detail about Job In RRB

 

India में ट्रेन की शुरुआत वर्ष 1853 में हुई थी | वर्ष 1853 से आधुनिक भारत तक रेलवे में कई बड़े परिवर्तन हो चुके है, इस परिवर्तन में विज्ञान की प्रमुख भूमिका है | हमारे देश में रेलवे का संचालन रेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा किया जाता है | इसको सही से संचालित करने में लाखों कर्मचारियों का सहयोग होता है | इस प्रकार से यह भारत में सबसे अधिक संख्या में रोजगार उपलब्ध कराता है | वर्तमान समय अधिकांश लोग रेलवे में नौकरी प्राप्त करना चाहते है, यदि आप भी रेलवे में नौकरी प्राप्त करना चाहते है, तो इससे सम्बंधित जानकारी आपको इस पेज पर विस्तार से दे रहे है |

भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सपना कई युवा देखते हैं। ऐसा हो भी क्यों रोजगार की दृष्टि से भारतीय रेल सेवा सर्वाधिक नौकरी देने वाला सार्वजनिक उपक्रम है। इसमें करीब 16 लाख से भी ज्यादा लोगों को नौकरी मिली हुई है। रेल सेवा के लिए कुल 21 रेलवे बोर्डों द्वारा कई स्तरों पर नियुक्तियां की जाती हैं। 



आइए बताते हैं कि रेलवे में पदों की क्या क्या कैटेगरी हैं और नौकरी पाने के लिए कौन सी परीक्षाएं देनी होती हैं. रेलवे दसवीं से लेकर इंजीनियरिंग-मेडिकल डिग्रीधारकों तक के लिए विभिन्न प्रकार के पद रेलवे परिचालन से जुड़े विभिन्न विभागों में हैं. रेलवे के अंतर्गत आने वाले सभी पद चार कैटेगरी (A, B , C, D) में बंटे हुए होते है.

ग्रुप :
ग्रुप और बी 'ऑफिसर ग्रेड' में गिने जाते हैं. उम्मीदवारों की भर्ती सिविल सर्विस एग्जाम/इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम/कंबाइंड मेडिकल एग्जाम के जरिए होती है. आम तौर पर यूपीएससी ये परीक्षाएं करवाती है. ग्रुप लेवल के लिए मान्यता प्राप् संस्थान से इंजीनियरिंग, एमएससी डिग्री या एमबीबीएस के लेवल की डिग्री होना जरूरी है.

ग्रुप बी:
ग्रुप बी के लिए कोई स्पेशल एग्जाम नहीं होता है. इस लेवल की भर्ती अमूमन ग्रुप सी लेवल वालों को प्रमोट करके की जाती है.

ग्रुप सी और डी:
ग्रुप सी और डी के पद नॉन-गैजेटेड सबऑर्डिनेट पोस् के अंतर्गत आते है. इनकी भर्ती 19 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड्स की ओर से पूरे साल चलती रहती है. इनमें सहायक स्टेशन मास्टर, गार्ड्स, क्लर्क, टिकट कलेक्टर, ट्रैफिक अप्रेंटिस, स्टेनोग्राफर, कैटरिंग मैंनेजर हेल्पर, खलासी, ट्रॉलीमैन, ट्रैकमैन आदि के पद आते हैं, जिनके लिए भर्ती का आधार लिखित चयन परीक्षा होती है. इनमें ऑजेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाते हैं. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, जनरल नॉलेज, मैथ, रीजनिंग से जुड़े सवाल होते हैं.

अधिकांश लोगों को यह जानकारी नहीं होगी कि रेलवे में बाकायदा सांस्कृतिक कोटा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कलाकारों को भी चयन प्रक्रिया और उनके अनुभवों के आधार पर नियुक्त किया जाता है. इनकी आयु सीमा 18 से 33 वर्ष हो सकती है और इनका कम से कम दसवीं पास होना जरूरी है. इनके चयन में मान्यता प्राप्त संस्थान से संगीत, नृत्य, नाटक आदि में प्रमाणपत्र के अलावा लिखित चयन परीक्षा का भी सहारा लिया जाता है.



आवेदन की प्रक्रिया

यहां भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया होती है| जहां पर कोई भी अपना आवेदन कर सकता है| वह पोर्टल www.rrbportal.com/apply-online है| इस के माध्य से Railway के 21 आवंटित केन्द्रों में आवेदन किया जा सकता है| ये केंद्र अमदाबाद, अजमेर, इलाहाबाद, चंडीगढ़, बिलासपुर, भुनेश्वर, भोपाल, बेंगलोर, पटना, मुजफ्फरपुर, मुंबई, मालदा, कोलकता, जम्मू, गुवाहटी, गोरखपुर, चेन्नई, त्रिवेन्द्रम, सिलीगुड़ी, सिकंदराबाद और रांची है|



योग्यता

रेलवे में कई पद है, इन पदों को ग्रुप A, B, C, D में विभाजित किया गया है | प्रत्येक ग्रुप और पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता का निर्धारण है | आप जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते है, उसकी योग्यता आप अधिसूचना से प्राप्त कर सकते  है |

आयु

रेलवे में नौकरी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 33 वर्ष के मध्य होनी चाहिए | आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम पांच वर्षों की छूट प्रदान की गयी है |

 To see our Video click here : 


 

 

 

sbj Classes

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment