Monday, October 12, 2020

CBSE: 10वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

 

CBSE Compartment Exams Result 2020 Declared: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) जल्द ही 10वीं कक्षा के कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा करने वाला है. जानें- कैसे करना है चेक.



CBSE: जल्द आएंगे 10वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

जल्द आएंगे 10वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट

नई दिल्ली: 

CBSE Class 10 Compartment Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द कक्षा 10वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है.जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपने स्कोर देखने होंगे. सीबीएसई कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 22 से 28 सितंबर, 2020 तक आयोजित की गई थी.बता दें, इस साल कंपार्टमेंट परीक्षा 591 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. साल 2019 में CBSE कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए लगभग 73,205 छात्र उपस्थित हुए थे.


CBSE Class 10 Compartment Result 2020: इन स्टेप्स को फॉलो कर देख सकते हैं रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in. पर जाएं.

स्टेप 2-  'Secondary School 2020 CBSE Compartment Result' पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  मांगी गई जरूरी जानकारी भरें.

स्टेप 4-  सबमिट करें.

स्टेप 5-  रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (रिजल्ट डायरेक्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें)

https://results.digitallocker.gov.in/cbse2020.html

ऐसे रहे कक्षा 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कल कक्षा 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी किए थे. इस साल कंपार्टमेंट परीक्षा में 59.43 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.  कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 2,37,849 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें कक्षा 10वीं से 1,50,198 और कक्षा 12वीं से 87,651 छात्र शामिल हैं. कक्षा 12वीं के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा 22 से 29 सितंबर तक आयोजित की गई थी


video bhi dekhe



sbj Classes

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment